नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो यानी एनसीबी ने फ़िल्म अभिनेता अरमान कोहली को गिरफ्तार कर लिया है। अधिकारियों ने शनिवार को मुंबई के जुहू स्थित उनके घर पर छापा मारा था। एनसीबी ने ड्रग्स से जुड़े मामले में अरमान कोहली से काफ़ी लंबी पूछताछ की और फिर उन्हें रविवार सुबह गिरफ्तार कर लिया। एनसीबी ने कहा है कि उनके घर से थोड़ी मात्रा में नशीला पदार्थ भी बरामद हुआ है।