नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो यानी एनसीबी ने फ़िल्म अभिनेता अरमान कोहली को गिरफ्तार कर लिया है। अधिकारियों ने शनिवार को मुंबई के जुहू स्थित उनके घर पर छापा मारा था। एनसीबी ने ड्रग्स से जुड़े मामले में अरमान कोहली से काफ़ी लंबी पूछताछ की और फिर उन्हें रविवार सुबह गिरफ्तार कर लिया। एनसीबी ने कहा है कि उनके घर से थोड़ी मात्रा में नशीला पदार्थ भी बरामद हुआ है।
ड्रग्स केस में अभिनेता अरमान कोहली गिरफ़्तार
- महाराष्ट्र
- |
- 29 Mar, 2025
एनसीबी ने ड्रग्स से जुड़े मामले में काफ़ी लंबी पूछताछ के बाद अभिनेता अरमान कोहली को गिरफ्तार किया है। एनसीबी ने कहा है कि उनके घर से थोड़ी मात्रा में नशीला पदार्थ भी बरामद हुआ है।

एनसीबी की एक टीम ने शनिवार को एक बड़े ड्रग पेडलर अजय राजू सिंह को पकड़ा था। उसका कहना था कि उसके पास अवैध ड्रग्स था। आरोपी अजय राजू सिंह से प्रारंभिक पूछताछ के आधार पर शनिवार को ही एक कार्रवाई शुरू की गई थी।