नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) की टीम गुरुवार को फ़िल्म अभिनेता शाहरूख़ ख़ान के मुंबई स्थित घर पर पहुंची। इसके अलावा अभिनेता चंकी पांडे की बेटी अनन्या पांडे के घर भी एनसीबी की टीम पहुंची और उनसे पूछताछ के लिए हाज़िर होने को कहा गया। शाम को लगभग 4 बजे अनन्या एनसीबी के दफ़्तर पहुंचीं और यहां उनसे पूछताछ की गयी।
मुंबई: शाहरूख़ के घर पहुंची NCB, अनन्या पांडे से हुई पूछताछ
- महाराष्ट्र
- |
- |
- 21 Oct, 2021
एनसीबी की टीम कॉर्डेलिया क्रूज़ ड्रग्स रैकेट मामले में आर्यन का नाम आने से जुड़े कुछ सवाल कर सकती है।

शाहरूख़ ने आज ही मुंबई की आर्थर रोड जेल में जाकर आर्यन से मुलाक़ात की थी। आर्यन का नाम कॉर्डेलिया क्रूज़ ड्रग्स रैकेट मामले में सामने आया था। यह बात काफ़ी दिन से कही जा रही थी कि एनसीबी शाहरूख़ के घर पहुंच सकती है।