नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) की टीम गुरुवार को फ़िल्म अभिनेता शाहरूख़ ख़ान के मुंबई स्थित घर पर पहुंची। इसके अलावा अभिनेता चंकी पांडे की बेटी अनन्या पांडे के घर भी एनसीबी की टीम पहुंची और उनसे पूछताछ के लिए हाज़िर होने को कहा गया। शाम को लगभग 4 बजे अनन्या एनसीबी के दफ़्तर पहुंचीं और यहां उनसे पूछताछ की गयी।