महाराष्ट्र की शिंदे सरकार में नये गठबंधन सहयोगी के शामिल होने के 12 दिन बार राज्य मंत्रिमंडल का विस्तार किया गया। महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार को वित्त विभाग दिया गया है, जबकि एनसीपी नेता छगन भुजबल को खाद्य और नागरिक आपूर्ति विभाग दिया गया। वर्तमान एकनाथ शिंदे-देवेंद्र फड़णवीस सरकार में अजित पवार सहित राकांपा के नौ विधायक दो जुलाई को शामिल हुए थे। समझा जाता है कि विभागों के बँटवारे पर सहमति नहीं बन पा रही थी और इसी वजह से देरी हुई। कहा जा रहा है कि वित्त विभाग को लेकर काफी मशक्कत करनी पड़ी है।