महाराष्ट्र की राजनीति में एक बार फिर से हलचल मच गई है, क्योंकि एनसीपी के दो धड़ों के बीच विलय की अटकलें तेज हो गई हैं। इस बार चर्चा का केंद्र है एनसीपी (एसपी) के प्रमुख शरद पवार और उनके भतीजे महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार का हाल ही में एक साथ मंच साझा करना। मुंबई में महाराष्ट्र राज्य सहकारी बैंक के एक कार्यक्रम में दोनों मिले। इस घटना ने राजनीतिक गलियारों में नई बहस छेड़ दी है। इससे पहले दोनों नेता सतारा में रयत शिक्षण संस्था के एक कार्यक्रम में भी एक साथ नजर आए थे। तो क्या यह महज संयोग है, या एनसीपी के दो धड़ों के बीच सुलह और विलय की ओर एक कदम?
इस सवाल का जवाब जानने से पहले यह जान लें कि आख़िर दोनों धड़े अलग कैसे हुए थे। जुलाई 2023 में एनसीपी में उस समय बड़ा विभाजन हुआ, जब अजित पवार ने पार्टी के कई विधायकों के साथ मिलकर शरद पवार से अलग होकर भारतीय जनता पार्टी यानी बीजेपी और एकनाथ शिंदे की शिवसेना के साथ गठबंधन कर लिया।