पुणे, सोलापुर, औरंगाबाद, मालेगाँव, नासिक, धुले, जलगाँव, अकोला और अमरावती की नगरपालिकाओं से बाहर का पूरा इलाक़ा ही रेड ज़ोन से बाहर कर दिया गया है।
महाराष्ट्र सरकार के नए दिशा निर्देश की दूसरी अहम बात यह है कि आर्थिक गतिविधियाँ फिर से चालू करने के लिहाज से ग्रीन ज़ोन और ऑरेंज ज़ोन में कोई फर्क़ नहीं किया गया है।
मुंबई के रेड ज़ोन को छोड़ शेष इलाक़ों में ई-कॉमर्स कंपनियों को ग़ैर-आवश्यक वस्तुओं की सप्लाई करने की छूट भी दे दी गई है।
राज्य सरकार ने कहा है कि ज़िले के अंदर बसें आधी क्षमता के साथ चल सकेंगी। एक ज़िले से दूसरे ज़िले में बसों के जाने से जुड़ा दिशा निर्देश बाद में जारी किया जाएगा।