महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को मुंबई पुलिस ने झटका दिया है। मुंबई पुलिस ने एकनाथ शिंदे के विधायक सदा सरवणकर की कथित तौर पर उस रिवॉल्वर को जब्त कर लिया है जिस रिवॉल्वर से सदा सरवणकर ने गणेश विसर्जन के दौरान फ़ायरिंग की थी। लेकिन पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठ रहे हैं कि जब पुलिस ने आरोपी विधायक के ख़िलाफ़ आर्म्स एक्ट की धाराओं में मामला 3 दिन पहले ही दर्ज कर लिया था तो अभी तक पुलिस ने विधायक को गिरफ्तार क्यों नहीं किया है।
शिंदे खेमे के विधायक की रिवॉल्वर भी जब्त, तो गिरफ्तारी क्यों नहीं?
- महाराष्ट्र
- |
- |
- 13 Sep, 2022

गणेश विसर्जन के दौरान उद्धव ठाकरे गुट और एकनाथ शिंदे गुट के कार्यकर्ताओं में झड़प और फायरिंग के मामले में गिरफ़्तारी क्यों नहीं हो रही है? जानिए पुलिस ने अब तक क्या कार्रवाई की है।
हालाँकि पुलिस ने आरोपी विधायक की रिवॉल्वर को जब्त कर फॉरेंसिक लैब में भेज दिया है ताकि इस बात का पता लगाया जा सके कि विधायक ने कितने राउंड फ़ायरिंग की थी। बता दें कि गणेश विसर्जन के दौरान उद्धव ठाकरे गुट के कार्यकर्ताओं के साथ हुई झड़प के बाद इलाक़े के विधायक सदा सरवणकर ने अपनी लाइसेंसी रिवॉल्वर से फ़ायरिंग की थी। इसके बाद उनके ख़िलाफ़ आर्म्स एक्ट का मामला दर्ज किया गया था।