महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को मुंबई पुलिस ने झटका दिया है। मुंबई पुलिस ने एकनाथ शिंदे के विधायक सदा सरवणकर की कथित तौर पर उस रिवॉल्वर को जब्त कर लिया है जिस रिवॉल्वर से सदा सरवणकर ने गणेश विसर्जन के दौरान फ़ायरिंग की थी। लेकिन पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठ रहे हैं कि जब पुलिस ने आरोपी विधायक के ख़िलाफ़ आर्म्स एक्ट की धाराओं में मामला 3 दिन पहले ही दर्ज कर लिया था तो अभी तक पुलिस ने विधायक को गिरफ्तार क्यों नहीं किया है।