मुंबई के पवई इलाके में गुरुवार को एक बेहद डरावना घटना घटी। एक व्यक्ति ने 17 बच्चों को एक स्टूडियो में बंधक बना लिया था। पुलिस ने ऑपरेशन चलाकर सभी बच्चों को सुरक्षित बचा लिया। इस दौरान पुलिस की गोली लगने से आरोपी घायल हो गया और बाद में उसने दम तोड़ दिया। मारे जाने से पहले बंधक बनाने वाले आरोपी का एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें वह बंधक बनाने के मक़सद के बारे में बता रहा है।