महाराष्ट्र की राजनीति में एक बार फिर से सत्तारूढ़ महायुति गठबंधन के दो प्रमुख नेताओं, मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के बीच तनाव बढ़ता नजर आ रहा है। दोनों नेताओं के बीच चल रहा 'फाइल युद्ध' अब खुलकर सामने आ गया है, जो शिवसेना और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के बीच गठबंधन की एकता पर सवाल उठा रहा है।