ऐसे समय जब कोरोना से लड़ रहे स्वास्थ्य कर्मियों को पीपीई जैसे प्रोटेक्टिव उपकरण और बुनियादी सुविधाँए नहीं मिलने की ख़बरें कई जगहों से आई हैं, सोने का मास्क सुर्खियों में है। पुणे के एक आदमी ने अपने लिए सोने का मास्क बनवाया है, जिस पर उसे लगभग 3 लाख रुपए खर्च करने पड़े हैं। उस पर हाल यह कि ख़ुद उसी व्यक्ति को नहीं मालूम कि लाखों का यह मास्क कारगर है या नहीं।