महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के अध्यक्ष  राज ठाकरे ने देशवासियों के नाम एक पत्र लिखा है। उसके ज़रिए राज ठाकरे ने एक बार फिर से देश भर की तमाम मसजिदों से अवैध लाउडस्पीकर उतारने की मुहिम में साथ आने को कहा है। इसके साथ ही उन्होंने अपने समर्थकों से कहा है कि जहाँ कहीं भी लाउडस्पीकर से अज़ान की आवाज़ आए वहाँ वे हनुमान चालीसा बजाएँ। 
लाउडस्पीकर पर अज़ान बजे तो हनुमान चालीसा बजाएँ: राज ठाकरे
- महाराष्ट्र
 - |
 
- |
 - 4 May, 2022

 

क्या महाराष्ट्र में बुधवार से लाउडस्पीकर पर अज़ान बजने के बाद हालात ख़राब होने का डर है?
राज ठाकरे ने चिट्ठी में लिखा है कि उन्होंने मसजिदों से पहले ही 4 मई से लाउडस्पीकर को उतारने की अपनी मुहिम का ऐलान किया हुआ है लेकिन राज्य सरकार इसको लेकर ढिलाई बरत रही है और सुप्रीम कोर्ट का हवाला दिया जा रहा है। लेकिन सुप्रीम कोर्ट का आदेश यह कहता है कि रात को 10 बजे से लेकर सुबह 6 बजे तक लाउडस्पीकर के इस्तेमाल पर पाबंदी है। लेकिन अगर इनमें से किसी धार्मिक स्थान पर बजाया जाता है तो उसके लिए पुलिस की इजाजत लेनी होती है और उसको कम से कम डेसीबल में बजाया जा सकता है। पर उसका पालन नहीं हो रहा है।
























