पिछले कई दिनों से मुश्किलों से घिरे नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) मुंबई के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े को गुरुवार को बॉम्बे हाई कोर्ट से राहत भरी खबर मिली। वानखेड़े ने बॉम्बे हाई कोर्ट में अपनी गिरफ्तारी से बचने के लिए याचिका दाखिल की थी जिस पर सुनवाई के दौरान महाराष्ट्र सरकार के वकील ने अदालत को बताया कि अगर मुंबई पुलिस वानखेड़े के ख़िलाफ़ एफआईआर दर्ज करती है या फिर उन्हें गिरफ्तार करती है तो 3 दिन पहले नोटिस देगी।
वानखेड़े को मिली राहत पर बोले नवाब मलिक- पिक्चर अभी बाकी है मेरे दोस्त
- महाराष्ट्र
- |
- |
- 29 Oct, 2021

मुंबई क्रूज़ ड्रग्स मामले की जांच कर रहे एनसीबी के अफ़सर समीर वानखेड़े मुसीबतों से घिर गए हैं। इस बीच उन्हें बॉम्बे हाई कोर्ट से राहत मिली है।
वानखेड़े को ऐसी आशंका थी कि जिस तरह से महाराष्ट्र सरकार के मंत्री नवाब मलिक उन्हें हर रोज कटघरे में खड़ा कर रहे हैं ऐसे में मुंबई पुलिस उन्हें गिरफ्तार कर सकती है। यही कारण था कि उन्होंने बॉम्बे हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था।