आर्यन ख़ान क्रूज़ ड्रग्स मामले के सामने आने के बाद से ही एनसीबी के अफ़सर समीर वानखेड़े के ख़िलाफ़ मोर्चा खोलने वाले महाराष्ट्र के कैबिनेट मंत्री नवाब मलिक ने एक और धमाका किया है। मलिक ने रविवार रात को ट्विटर पर एक तसवीर पोस्ट की है। मलिक ने इस तसवीर के जरिये यह कहने की कोशिश है कि यह समीर वानखेड़े की है। उन्होंने फ़ोटो के कैप्शन में लिखा है- “कबूल है, कबूल है, कबूल है...यह क्या किया तूने Sameer Dawood Wankhede?”
नवाब मलिक ने जारी की नई तसवीर, बोले- यह तुमने क्या किया वानखेड़े?
- महाराष्ट्र
- |
- 22 Nov, 2021
नवाब मलिक ने एक नई तसवीर जारी कर सनसनी पैदा कर दी है। मलिक ने कहा है कि यह तसवीर समीर वानखेड़े की है। मलिक ने बीते दो महीनों में वानखेड़े को बुरी तरह घेर लिया है।

एनसीबी के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े के धर्म को लेकर लगातार विवाद हो रहा है। मलिक ने कुछ दिन पहले वानखेड़े का स्कूल में दाख़िला लेने और इसे छोड़ने का सर्टिफ़िकेट जारी किया था। सर्टिफ़िकेट में वानखेड़े के धर्म के आगे मुसलिम लिखा गया है। इससे पहले वानखेड़े के जन्म प्रमाण पत्र को लेकर भी खासा विवाद हुआ था।