महाराष्ट्र के सतारा जिले में एक महिला डॉक्टर की आत्महत्या के मामले में मुख्य आरोपी पुलिस सब-इंस्पेक्टर गोपाल बडाने को शनिवार शाम गिरफ्तार कर लिया गया। इससे कुछ घंटे पहले इस मामले में सह-आरोपी सॉफ्टवेयर इंजीनियर प्रशांत बनकर को पुणे से गिरफ्तार किया गया था। सतारा पुलिस ने दावा किया कि फलटण ग्रामीण पुलिस स्टेशन में बडाने ने आत्मसमर्पण किया।