शरद पवार को 6 को 60 बनाने का हुनर आता है! इस बार जब विधानसभा चुनाव से पहले एक-एक कर सभी पुराने साथी पार्टी छोड़कर जाने लगे तो शरद पवार यह बात सभाओं में दोहराने लगे थे। उनकी ढलती उम्र और क़रीबी रिश्तेदार भी जब किनारा करने लगे तो यह कहा जाने लगा था कि शायद पवार वह नहीं कर पाएँगे? लेकिन उन्होंने कर दिखाया। हर दिन बैठकें और 4 से 5 चुनावी सभा, लेकिन मंच पर जब वह भाषण देने खड़े होते तो उनका जोश देखने को ही बनता था। वह कहते थे मैं 80 साल का बूढ़ा नहीं, जवान हूँ और अभी भी राजनीति के इस दंगल में कई लोगों को निपटाने का मादा रखता हूँ।
6 को 60 बनाने का शरद पवार का हुनर ही एनसीपी की वापसी का राज?
- महाराष्ट्र
- |
- |
- 25 Oct, 2019

शरद पवार को 6 को 60 बनाने का हुनर आता है! इस बार जब विधानसभा चुनाव से पहले एक-एक कर सभी पुराने साथी पार्टी छोड़कर जाने लगे तो शरद पवार यह बात सभाओं में दोहराने लगे थे।
अपनी स्थापना के 20 साल में राष्ट्रवादी कांग्रेस ने जो मुकाम हासिल नहीं किया वह इस चुनाव में उसे मिल गया। सीटों में बीजेपी और शिवसेना के बाद उसका नंबर तीसरा रहा लेकिन वोट उसे शिवसेना से ज़्यादा मिले। कांग्रेस गठबंधन में पहली बार वह बड़े भाई की भूमिका में उभर कर आयी है।