महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना ने संजय राउत को अपने संसदीय दल के नेता पद से हटा दिया है। इसने लोकसभा सांसद गजानन कीर्तिकर को अब संसदीय दल का नेता नियुक्त किया है। इसको लेकर शिंदे खेमे वाली शिवसेना ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला और राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ को पत्र लिखा है।
शिंदे वाली शिवसेना ने संजय राउत को संसदीय दल के नेता पद से हटाया
- महाराष्ट्र
- |
- 24 Mar, 2023
शिंदे खेमे को चुनाव आयोग द्वारा वास्तविक शिवसेना माने जाने के बाद अब उद्धव खेमे को और झटका लगा है। जानिए, शिंदे खेमे ने अब क्या किया।

पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार शिवसेना के प्रमुख के तौर पर शिंदे ने पत्र में कहा है कि कीर्तिकर को शिवसेना संसदीय दल के नेता के रूप में नियुक्त किया गया है। शिवसेना नेताओं ने गुरुवार को संसद भवन स्थित संसदीय दल कार्यालय में कीर्तिकर का स्वागत किया।