महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री की कुर्सी से इस्तीफा देने के बाद शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे पहली बार शुक्रवार को मीडिया से मुखातिब हुए। उद्धव ने कहा कि बीजेपी ने एक तथाकथित शिवसैनिक को मुख्यमंत्री बना दिया है। उन्होंने कहा कि अगर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने अपने वचन को निभाया होता तो आज महाराष्ट्र में बीजेपी का मुख्यमंत्री होता।
अगर अमित शाह ने वचन निभाया होता तो…: ठाकरे
- महाराष्ट्र
- |
- 1 Jul, 2022
अपने ही विधायकों की बगावत के कारण सत्ता गंवाने वाले शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने जानिए क्या कुछ और कहा।

बता दें कि 2019 के विधानसभा चुनाव के नतीजों के बाद उद्धव ठाकरे ने कहा था कि अमित शाह ने उनसे वादा किया था कि राज्य में ढाई-ढाई साल के लिए बीजेपी और शिवसेना का मुख्यमंत्री बनेगा। लेकिन बीजेपी ने इसे गलत बताया था।
इसी बात पर गठबंधन टूट गया था और शिवसेना ने कांग्रेस और एनसीपी के साथ मिलकर सरकार बना ली थी।