उद्धव ठाकरे ने शनिवार को दावा किया कि बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस शिवसेना के संस्थापक बाला साहब ठाकरे के नाम पर वोट मांग रहे हैं क्योंकि अब 'मोदी युग' ख़त्म हो चुका है। उद्धव की यह टिप्पणी उस मामले में आई है जिसमें सभी दल आगामी मुंबई निकाय चुनाव के लिए मतदाताओं को रिझाने में लगे हैं।
बाला साहब के नाम पर वोट मांग रहे फडणवीस, मोदी युग ख़त्म: उद्धव
- महाराष्ट्र
- |
- 21 Aug, 2022
क्या चुनाव में प्रधानमंत्री मोदी का प्रभाव कम हो गया है? शिवसेना नेता उद्धव ठाकरे 'मोदी युग' ख़त्म होने की बात क्यों कह रहे हैं? आख़िर इसके पीछे उनका तर्क क्या है?

इसी चुनाव के संदर्भ में बीजेपी नेता और महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने शनिवार को कहा था कि आगामी बृहन्मुंबई नगर निगम चुनाव जीतकर मुंबई के लिए बाल ठाकरे के सपने को साकार करने की ज़िम्मेदारी एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाले शिवसेना गुट और बीजेपी पर है।