सरकारी नीतियों से नाराज़ हैं ग्रामीण
- महाराष्ट्र
- |
- |
- 26 Oct, 2019
दो राज्यों के विधानसभा चुनाव के नतीजों और 17 राज्यों के उपचुनावों में मतदाता ने एक हद तक अपनी अरुचि दिखाई है। ग्रामीण और शहरी मतदाता की रुचि में विभाजन दिख रहा है और सत्तारुढ़ दल के लिए मौसम वैसा अनुकूल नहीं है जैसा मई में था।