महाराष्ट्र की राजनीति में इन दिनों चर्चा है कि एनसीपी नेता और महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजीत पवार बहन सुप्रिया सुले के खिलाफ लोकसभा चुनाव में अपनी पत्नी सुनेत्रा पवार को उतार सकते हैं। शुक्रवार से बारामती लोकसभा क्षेत्र में सुनेत्रा पवार के सामाजिक कार्यों को बताता प्रचार रथ दिख रहा है। इसी सीट से सुप्रिया सुले सांसद हैं।
सुनेत्रा पवार अगर बारामती लोकसभा सीट से चुनाव लड़ती हैं यहां ननद और भाभी का सीधा मुकाबला देखने को मिल सकता है।
कौन हैं सुनेत्रा पवार जो सुप्रिया सुले को लोकसभा चुनाव में दे सकती हैं टक्कर?
- महाराष्ट्र
- |
- 29 Mar, 2025
चर्चा है कि एनसीपी नेता और महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजीत पवार बहन सुप्रिया सुले के खिलाफ लोकसभा चुनाव में अपनी पत्नी सुनेत्रा पवार को उतार सकते हैं। शुक्रवार से बारामती लोकसभा क्षेत्र में सुनेत्रा पवार के सामाजिक कार्यों को बताता प्रचार रथ दिख रहा है। इसी सीट से सुप्रिया सुले सांसद हैं।

फाइल फोटो