इस बार महाराष्ट्र में चुनाव प्रचार में नरेन्द्र मोदी के निशाने पर बार-बार शरद पवार ही हैं। महाराष्ट्र में होने वाली अपनी हर सभा की तरह इस बार भी मोदी ने पवार पर हल्ला बोला और कहा कि वे भगवा समंदर देख माढा से चुनाव छोड़ भाग लिए। मोदी ने कहा था कि शरद पवार के घर में कलह शुरू है वे अपने पोते से परेशान हैं। वैसे तो शरद पवार राजनीतिक प्रतिक्रियाएँ देने में जल्दीबाज़ी नहीं करते लेकिन आज उन्होंने इसका तुरंत ट्विटर से जवाब दिया।
शरद पवार पर मोदी के बार-बार वार के क्या हैं राज?
- महाराष्ट्र
- |
- संजय राय
- |
- 17 Apr, 2019

संजय राय
मोदी बार-बार महाराष्ट्र क्यों आ रहे हैं और शरद पवार को ही निशाना क्यों बना रहे हैं, यह सवाल अब चर्चा का विषय बन गया है। क्या इनके बीच को व्यक्तिगत दुश्मनी है या अन्य कोई कारण?
- Narendra Modi
- maharashtra loksabha election 2019
- Sharad Pawar
संजय राय
संजय राय पेशे से पत्रकार हैं और वह समसामयिक विषयों पर लिखते रहते हैं।