पत्रकारों के काम करने को लेकर सरकार ने शर्तें कड़ी कर दी हैं। ये शर्तें प्रेस सूचना ब्यूरो यानी पीआईबी की मान्यता को लेकर हैं। नये नियमों का उल्लंघन होने पर पत्रकारों की पीआईबी मान्यता रद्द की जा सकती है। तो क्या यह पत्रकारों के काम करने के तौर-तरीक़ों पर एक तरह की निगरानी है?
प्रेस पर पहरा? राष्ट्रीय सुरक्षा को लेकर रद्द हो सकती है पत्रकारों की पीआईबी मान्यता
- मीडिया
- |
- 29 Mar, 2025

पत्रकारों को पीआईबी मान्यता को लेकर नियमों में ऐसा बदलाव क्यों किया गया है कि कुछ शर्तों के तहत उनकी मान्यता आसानी से रद्द की जा सकती है?

सूचना और प्रसारण मंत्रालय द्वारा तैयार की गई नई मान्यता नीति में एक प्रावधान है कि एक पत्रकार सरकारी मान्यता खो सकता है यदि वह उस तरीके से काम करता है जो भारत की संप्रभुता और अखंडता, राज्य की सुरक्षा, विदेशी राज्यों के साथ मैत्रीपूर्ण संबंध, सार्वजनिक व्यवस्था, शालीनता या नैतिकता के विरुद्ध हो या अदालत की अवमानना, मानहानि या अपराध के लिए उकसाने वाला हो।



























