नागरिकता क़ानून पर देश भर में हो रहे प्रदर्शन को लेकर 'न्यूयॉर्क टाइम्स' ने ख़बर की है। इसने नरेंद्र मोदी सरकार के हाल के फ़ैसलों का ज़िक्र करते हुए 'प्रदर्शन बढ़ रहे हैं तो क्या हिंदू राष्ट्र बनने के क़रीब पहुँच रहा भारत?' शीर्षक से ख़बर प्रकाशित की है। इसमें अनुच्छेद 370 में बदलाव करने के बाद से जम्मू-कश्मीर में लगी पाबंदी, असम में राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर यानी एनआरसी लागू करने और अब नागरिकता क़ाननू का हवाला दिया गया है।
न्यूयॉर्क टाइम्स ने लिखा- क्या हिंदू राष्ट्र बनने के क़रीब पहुँच रहा भारत?
- मीडिया
- |
- 17 Dec, 2019
'न्यूयॉर्क टाइम्स' ने नरेंद्र मोदी सरकार के हाल के फ़ैसलों का ज़िक्र करते हुए 'प्रदर्शन बढ़ रहे हैं तो क्या हिंदू राष्ट्र बनने के क़रीब पहुँच रहा भारत?' शीर्षक से ख़बर प्रकाशित की है।

'न्यूयॉर्क टाइम्स' ने लिखा है, "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार ने कश्मीर में हज़ारों मुसलमानों को हिरासत में ले लिया है, इस क्षेत्र की स्वायत्तता को रद्द कर दिया है और पूर्वोत्तर भारत में एक 'नागरिकता परीक्षण' लागू किया है जिसमें लगभग 20 लाख लोग संभावित रूप से राज्यविहीन हो गए हैं, जिनमें से कई मुसलिम हैं।"
इसके साथ ही इसने लिखा कि लेकिन मोदी ने नये नागरिकता क़ानून पर दाँव लगाया जो दक्षिण एशिया में मुसलिमों को छोड़कर सभी धर्मों के पक्ष में है। और यही कारण है कि कई दिनों से बड़े स्तर पर प्रदर्शन हो रहे हैं।