<span>लेखक <a target="_blank" rel="nofollow" href="https://twitter.com/natashjarathore/status/1049945331302043648">सुहेल सेठ</a> पर फिल्म निर्माता नताशा राठौर ने यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है। नताशा ने व्हाट्स एप मैसेज का स्क्रीन शॉट सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है, जिसमें कहा है कि यह घटना पिछले साल गुड़गांव में हुई थी। उन्होंने लिखा है, कार में वह मेरे ऊपर लेट गए। जब मैंने सुहेल को डांटते हुए हुए उनका सिर हटा दिया तो उन्होंने अपना हाथ मेरे कुर्ते में डाल दिया और मेरी ब्रेस्ट दबाने लगे।</span> <span>लेखक सुहेल सेठ पर एक <a target="_blank" rel="nofollow" href="https://twitter.com/ghaatidancer/status/1049602189906374656">अनीशा शर्मा </a>ने भी आरोप लगाए हैं। अनीशा के मुताबिक, 'मैं 17 साल की थी और ट्विटर पर सुहेल सेठ को फॉलो करती थी, मैं उनका इंटरव्यू लेना चाहती थी। एक दिन मैंने सुहेल को लैंड एंड की कॉफी शॉप में देखा। बाद में, मैंने उन्हें यह कहने के लिए ट्वीट किया कि मैंने उन्हें देखा था। मैं आपकी बड़ी फैन हूं लेकिन आपको सामने से देखकर कुछ नहीं बोल पाई। </span> सुहेल सेठ ने एक मैसेज कर कहा कि मुझे उनसे मिलने आना चाहिए था। इसी रात को जब मैं माता-पिता के साथ डिनर कर रही थी तो सुहेल का डायरेक्ट मैसेज आया, इसमें लिखा था कि मेरे रूम में मेरे साथ शराब पियोगी क्या? उनके मैसेज के अंत में लिखा था- ‘big wild kiss’ मैं चौंक गई और मैंने डर से इस मैसेज का रिप्लाई तक नहीं किया। <span><span>इंडियन एक्सप्रेस की पूर्व पत्रकार <a target="_blank" rel="nofollow" href="https://twitter.com/MandakiniGahlot/status/1049987679385866240">मंदाकिनी गहलोत</a> ने भी सुहेल पर आरोप लगाया है कि साल 2011 में गोवा में </span>ट्विटर पर मंदाकिनी ने लिखा, ‘एक इवेंट के दौरान गोवा में जब मैं अपने ग्रुप को बॉय कह रही थी, तभी सोहेल सेठ मेरे पास आए, मैंने उन्हें हग किया। लेकिन तभी उन्होंने मेरे गाल पर किस कर लिया। मैं चौक गई और कहा, सोहेल आप ऐसा नहीं कर सकते। मैंने उस वक्त उनके खिलाफ कोई एक्शन नहीं लिया क्योंकि मैं अपना करियर बनाना चाहती थी।"</span> <span>#MeToo में नया नाम फ़िल्म निर्माता <a target="_blank" rel="nofollow" href="https://twitter.com/YouTooBollywood/status/1050704074809589760">भूषण कुमार</a> का है। एक अज्ञात महिला ने आरोप लगाया है कि कुमार ने उन्हें फ़िल्मों में काम देने के बदले सेक्स करने के लिए कहा था। भूषण उसे मैसेज भेजा करते थे और बंगले पर आने के लिए कहते थे। मेरे मना करने पर मुझे फ़िल्म से बाहर कर दिया गया। </span>महिला ने लिखा है, भूषण ने इस बारे में किसी को बताने पर उनका करियर बर्बाद करने की भी धमकी दी थी। महिला ने लिखा है कि अपनी सुरक्षा के लिए वह अनजान टि्वटर अकाउंट से अपनी बात कह रही हैं। उन्होंने मुझे उठाने की भी कोशिश की जिसके बाद मैं रोते हुए नीचे भागी।’ महिला ने लिखा है, भूषण ने इस बारे में किसी को बताने पर उनका करियर बर्बाद करने की भी धमकी दी थी। महिला ने लिखा है कि अपनी सुरक्षा के लिए वह अनजान टि्वटर अकाउंट से अपनी बात कह रही हैं। उन्होंने मुझे उठाने की भी कोशिश की जिसके बाद मैं रोते हुए नीचे भागी।’ भूषण ने कहा है कि #MeToo में उनका नाम घसीटे जाने से वह नाराज हैं। भूषण ने कहा, 'ऐसा सिर्फ़ मेरी छवि को धूमिल करने के लिए किया गया है। मैं इस बारे में मुंबई पुलिस की साइबर सेल में शिकायत दर्ज कराऊंगा।’ गायक रघु दीक्षित पर दो अनजान महिलाओं ने यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है। इसे गायिका चिन्मयी श्रीपदा ने ट्विटर पर शेयर किया है। श्रीपदा ने जो स्क्रीन शॉट शेयर किया है उसके अनुसार, ‘महिला ने कहा है कि दीक्षित ने एक रिकॉर्डिंग के दौरान उसके साथ छेड़छाड़ की थी। रिकॉर्डिंग पूरी कर लेने के बाद उन्होंने मुझे अपनी तरफ खींचा और चेक पर साइन करने के दौरान चुंबन देने को कहा। <div><a target="_blank" rel="nofollow" href="http://www.satyahindi.com/india/mj-akbar-said-allegations-are-false-sue-defamation-case-against-priya-ramani-100144.html">#MeToo में फंसे अकबर ने कहा- आरोप झूठे, प्रिया पर किया मानहानि का केस</a></div> <span>इस पर <a target="_blank" rel="nofollow" href="https://twitter.com/Raghu_Dixit/status/1049981078243545089">दीक्षित</a> ने कहा है कि चिन्मयी की पोस्ट में जिस घटना का जिक्र है वह उन्हें याद है। मैं उस महिला के बारे में भी जानता हूं और मैंने इस माफ़ी के अलावा पूर्व में भी उनसे माफ़ी मांगी है और निजी तौर पर फिर से माफ़ी मांग लूंगा।</span> <span><span>गायक <a target="_blank" rel="nofollow" href="https://twitter.com/htshowbiz/status/1049920490519838720">अभिजीत</a> भट्टाचार्य पर एक पूर्व फ्लाइट अटेंडेंट ने </span>यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है। आरोप लगाते हुए अपने सोशल मीडिया पेज पर उन्होंने लिखा है, '1998 में कोलकाता के होटल हिन्दुस्तान इंटरनैशनल में अभिजीत ने जबरदस्ती डांस करने के लिए खींचते हुए अपनी ओर खींचा और किस करते हुए मेरे बाएं कान को काटते हुए कहा कि तुम अपने आपको क्या समझती हो, रुको मैं तुम्हे सबक सिखाता हूं।' लेकिन अभिजीत ने इन आरोपों से पूरी तरह इनकार किया है। अभिजीत ने कहा कि #Metoo कैंपेन में सामने आ रही कहानियां झूठी और भद्दी हैं।</span> <div><a target="_blank" rel="nofollow" href="http://www.satyahindi.com/special/many-celebs-name-in-metoo-movement-alok-nath-charged-rape-by-vinta-nanda-100131.html?mode=preview">#MeToo में आए कई हस्तियों के नाम, आलोक नाथ पर लगा रेप का आरोप</a></div> बिग बॉस फेम मंदना करीमी ने फ़िल्म निर्माता साज़िद ख़ान पर न्यूड फ़ोटो मांगने का आरोप लगाया है। मंदना ने बताया, 'यह बात उस समय की है जब साज़िद अपनी फिल्म हमशकल्स के लिए एक लड़की की तलाश कर रहे थे। मैं भी अपनी तस्वीरें लेकर जुहू में बने उनके ऑफिस गई और मेरे साथ मेरे मैनेजर भी थे। साज़िद ने मेरी तस्वीरें देखने के बाद कहा, ‘आपकी तस्वीरें तो ठीक हैं, लेकिन मैं आपको बिना कपड़ों के देखना चाहता हूं, आपकी बॉडी बिना कपड़ों के देखूंगा तभी अपनी फ़िल्म में कास्ट कर पाऊंगा। मैं उनके ऑफिस से निकल गई और फ़िल्म छोड़ दी। आज जब अक्षय कुमार ने उन्हें फिल्म से निकाल दिया है तो मुझे अच्छा लगा कि ऐसे आदमी के साथ काम नहीं करना चाहिए।' <span>साज़िद पर लगे आरोपों पर उनकी बहन कोरियोग्राफ़र <a target="_blank" rel="nofollow" href="https://twitter.com/TheFarahKhan/status/1050695932017295360">फ़राह ख़ान</a> ने कहा, ‘यह मेरे परिवार के लिए बहुत मुश्किल वक्त है। अगर मेरे भाई ने ऐसा किया है तो उसे इसके लिए प्रायश्चित करना होगा। </span> <span><span>फ़िल्म निर्माता <a target="_blank" rel="nofollow" href="https://twitter.com/AGirlOfHerWords/status/1050372494991994880">सुभाष घई</a> पर दुष्कर्म के आरोप लगे हैं। कॉमेडियन उत्सव चक्रवर्ती पर यौन शोषण का आरोप लगाने वाली महिमा कुकरेजा ने इस महिला के स्क्रीन शॉट शेयर किए हैं। इनमें उस महिला ने अपने साथ हुई घटना के बारे में बताया है। </span>महिला ने बताया, 'यह सब उस समय हुआ जब मैं सुभाष घई के साथ एक फिल्म में काम कर रही थी। उन्होंने मुझसे कहा था कि वह मुझे गाइड करेंगे और आगे बढ़ाएंगे। मेरा इंडस्ट्री में कोई गॉडफादर या दोस्त नहीं था इसलिए मैं उनकी बात मानती रही।'</span> <div><a target="_blank" rel="nofollow" href="http://www.satyahindi.com/special/many-senior-journalist-charged-in-metoo-campaign-mj-akbar-also-face-heat-100125.html?mode=preview">कई वरिष्ठ पत्रकारों तक पहुंची #MeToo की आंच, विनोद दुआ पर भी लगे आरोप</a></div> महिला ने लिखा है, 'शुरुआत में वह मुझे रिकॉर्डिंग स्टूडियो ले जाते थे जहां मुझे टीम के कई पुरुषों के साथ देर रात तक बैठे रहना पड़ता था। एक दिन रिकॉर्डिंग खत्म होने के बाद उन्होंने अपना हाथ मेरी जांघ पर रखा और मुझे गले लगाते हुए कहा कि मैंने बहुत अच्छा काम किया है। इसके बाद वह मुझे लोखंडवाला में स्थित उनके छोटे से अपॉर्टमेंट में स्क्रिप्ट सेशन के लिए भी बुलाने लगे।' 'एक शाम रिकॉर्डिंग करते हुए देर रात हो गई। सुभाष घई ने कार में ही शराब पी। उन्होंने मुझे भी शराब पीने को दी जिसमें उन्होंने कुछ मिला रखा था। इसके बाद मुझे सिर्फ इतना याद है कि मैं उनकी कार में बैठी और मुझे लगा कि वह घर ड्रॉप करेंगे। लेकिन उन्होंने ड्राइवर से हमें लोनावला ले जाने को कहा। मैंने उनसे कहा कि मुझे घर छोड़ दें।' महिला ने लिखा है, 'वह मुझे होटल ले गए। मैं ठीक से चल नहीं पा रही थी, लेकिन उन्होंने मेरा हाथ पकड़ा और मुझे कमरे में ले गए। उन्होंने मेरी जींस उतारी और मेरे ऊपर आ गए। मैंने चिल्लाने की कोशिश की लेकिन उन्होंने मेरे मुंह पर हाथ रख दिया। नशे के कारण मुझ में ताकत नहीं थी। मैं रोई और फिर बेहोश हो गई। अगली सुबह जब मेरी नींद खुली तो सोफे पर लाल निशान थे और वह बिखरा हुआ था। मैंने अपनी दाईं ओर देखा तो मुझे उल्टी आ गई।' 'इसके बाद घई ने मुझे घर छोड़ा। मैं कुछ दिन ऑफिस नहीं गई जिसके बाद मुझे कॉल कर बताया गया कि मैंने नौकरी छोड़ी तो मुझे सैलरी नहीं मिलेगी। मैं दफ्तर गई और एक हफ्ते बाद इस्तीफ़ा दे दिया। इसके बाद मैं उनसे कभी नहीं मिली।।' घई ने कहा, 'मैं ऐसे सभी झूठे आरोपों से इनकार करता हूं। उन्होंने कहा, ‘अगर कोई महिला ऐसा दावा करती है तो उसे कोर्ट में जाकर इसे साबित करना चाहिए। या तो न्याय होगा या फिर मैं मानहानि का मुकदमा दायर करूंगा।’ <span>महिला पत्रकार <a target="_blank" rel="nofollow" href="https://www.facebook.com/ketkijoshi10/posts/2273345022707092">केतकी जोशी</a> ने लेखक पीयूष मिश्रा पर यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए हैं। इस पर पीयूष ने माफी मांगी है। केतकी ने फेसबुक पर पोस्ट लिखी है। इसमें उन्होंने लिखा, 'साल 2014 में मैं अपने दोस्तों की एक पार्टी में गई थी, जहां पीयूष मिश्रा मेहमान बनकर आए थे। मैं उनकी फैन थी और उन्हें इतने नजदीक से सुनकर काफी खुश थी। </span> उन्होंने मुझे कॉर्नर में खड़े देखा और कहा कि मैं उनके पास आकर बैठूं। बातचीत के दौरान उन्होंने करीब 20-25 लोगों के सामने मेरे साथ फ्लर्ट करना शुरू कर दिया। इसके बाद उन्होंने मेरी ओर देखते हुए गाना भी गाया। पार्टी के दौरान वह शराब पीते जा रहे थे और पार्टी खत्म होने तक वह नशे में धुत हो चुके थे। सब लोग जा रहे थे।' केतकी ने लिखा है, 'मैं अपने दोस्त के साथ पार्टी में आई थी, इसलिए उसके फ्री होने का इंतजार कर रही थी। पीयूष एक कुर्सी पर बैठे थे। जब मैं उनके पास से गुजरी तो उन्होंने मेरा हाथ पकड़ लिया और अपने हाथ पर रगड़ने लगे। मैंने पार्टी देने वाले की तरफ देखा और वह मेरा इशारा समझ गईं। उन्होंने मुझे बुला लिया। मैं जाने लगी लेकिन तभी पीयूष ने फिर से मेरा हाथ पकड़ लिया। इसके बाद वह खड़े हो गए। मैंने तेज आवाज में उनसे कहा- आप प्लीज बैठ जाइए। मेरी आवाज सुनकर वहां लोग आए और उन्होंने पीयूष मिश्रा को दूर किया।' <span>केतकी ने आगे बताया कि उन्होंने ज्यादा इसलिए कुछ नहीं कहा क्योंकि वह उन्हें बुलाने वाले लोगों को परेशान नहीं करना चाहती थीं। इसीलिए उनके नाम भी वह पोस्ट में नहीं लिख रही हैं। केतकी ने अन्य महिलाओं को भी आगे आने को कहा है क्योंकि उन्हें लगता है कि पीयूष ने किसी अन्य महिला के साथ भी किया होगा। <br></span> <h3>पीयूष मिश्रा ने मांगी माफ़ी</h3>पीयूष मिश्रा ने इस मामले में माफ़ी मांगी है। उन्होंने कहा कि, 'मैं शायद ज़्यादा नशे में था इसलिए मुझे इस तरह की किसी भी घटना के बारे में याद नहीं है। फिर भी यदि मेरी बातों या ऐक्शन से परेशानी हुई है तो मैं उस महिला से माफ़ी मांगता हूं।'