Satya Hindi News Bulletin । 28 अगस्त, शाम की ख़बरें
भारत सरकार के कपास पर आयात शुल्क की छूट की अवधि बढ़ाने के फैसले का किसान संगठनों ने भी विरोध किया है। संयुक्त किसान मोर्चा (एसकेएम) ने कहा कि यह कदम पहले से संकट झेल रहे कपास किसानों को और मुश्किल में डालेगा।