Satya Hindi News Bulletin । 13 दिसंबर, सुबह 9 बजे की ख़बरें
सत्य हिंदी न्यूज़ बुलेटिन में आज देखिए देश और दुनिया की बड़ी ख़बरें। फुटबॉल के जादूगर लियोनेल मेसी अपने साथियों के साथ भारत पहुंच चुके हैं, जहां उनका शानदार स्वागत हुआ। इसके साथ ही, जानिए राजनीति और दुनिया से जुड़ी अन्य अहम अपडेट्स। आज के बुलेटिन की मुख्य ख़बर- मेसी का भारत आगमन: लियोनेल मेसी, लुइस सुआरेज़ और रोड्रिगो डी पॉल कोलकाता पहुंचे, एयरपोर्ट पर फैंस का सैलाब उमड़ा।