Satya Hindi News Bulletin । 16 दिसंबर, सुबह 11 बजे की ख़बरें
Satya Hindi News Bulletin: बिहार में वोटर लिस्ट में बड़ी गड़बड़ी? SIR और MNREGA पर हंगामा. इस न्यूज़ बुलेटिन में देखिए बिहार SIR (Special Summary Revision) के दौरान वोटर लिस्ट से नाम हटाने को लेकर हुए बड़े खुलासे और देश-दुनिया की अन्य अहम खबरें। मुख्य खबर- बिहार SIR विवाद: ERO के अधिकार और ECI के नोटिस पर सवाल, आरोप है कि नियमों को दरकिनार कर लाखों नोटिस भेजे गए।