जाने-माने फ़िल्म समीक्षक जय प्रकाश चौकसे का बुधवार को निधन हो गया। वह 83 साल के थे। इंदौर में उन्होंने सुबह सवा आठ बजे आखिरी सांस ली। वह लंबे समय से कैंसर से पीड़ित थे।
सदैव धवल वस्त्र पहनने वाले चौकसे इंदौर के निवासी थे। यहीं अपना पत्रकारिता का जीवन उन्होंने आरंभ किया। फ़िल्मों की समीक्षा से लेकर बॉलीवुड के क़िस्से-कहानियों को लिखकर वे ऐसे ख्यात हुए कि रोज छपने वाले कॉलम के लिये पाठक बेसब्र रहने लगे।




























