रतन थियम नहीं रहे। रचनात्मकता के हथियारों से युद्ध के खिलाफ युद्ध लड़ने वाला योद्धा नहीं रहा। अशांत मणिपुर को शांति का संदेश देते देते खामोश हो गये रतन थियम।
रतन थियाम: वह रंग वैज्ञानिक जिसने मणिपुर की आत्मा को वैश्विक कैनवास पर उकेरा
- श्रद्धांजलि
- |

- |
- 23 Jul, 2025


रतन थियाम
Obituary Ratan Thiyam: रतन थियाम नहीं रहे। उनके नाटक मणिपुर के अशांत सामाजिक-राजनैतिक परिदृश्य का आईना थे, जो जातीय संघर्षों, विद्रोहों और युद्ध के दागों को प्रतिबिंबित करते थे। उनके बारे में और जानिएः



























