एनडीए में बीजेपी के लंबे समय तक और सबसे विश्वस्त सहयोगियों में से एक रहे नवीन पटनायक के बीजेडी ने बीजेपी के ख़िलाफ़ अब मोर्चा खोल दिया है! राज्य विधानसभा में विपक्ष के नेता नवीन पटनायक ने अपने 50 पार्टी विधायकों को विभिन्न विभाग सौंपे हैं। बीजेडी हलकों में इसे 'शैडो कैबिनेट' के रूप में देखा जा रहा है। ये विधायक राज्य में भाजपा सरकार के कामकाज की बारीकी से पड़ताल करेंगे और विधानसभा में विभिन्न विभागों से संबंधित मुद्दों को उठाएंगे।