एनडीए में बीजेपी के लंबे समय तक और सबसे विश्वस्त सहयोगियों में से एक रहे नवीन पटनायक के बीजेडी ने बीजेपी के ख़िलाफ़ अब मोर्चा खोल दिया है! राज्य विधानसभा में विपक्ष के नेता नवीन पटनायक ने अपने 50 पार्टी विधायकों को विभिन्न विभाग सौंपे हैं। बीजेडी हलकों में इसे 'शैडो कैबिनेट' के रूप में देखा जा रहा है। ये विधायक राज्य में भाजपा सरकार के कामकाज की बारीकी से पड़ताल करेंगे और विधानसभा में विभिन्न विभागों से संबंधित मुद्दों को उठाएंगे।
बीजेपी ने नवीन पटनायक की 'दोस्ती' देखी, अब जबरदस्त विरोध देखेगी!
- ओडिशा
- |
- 18 Jul, 2024
बीजेडी ने कहा है कि पार्टी विधायक उन्हें सौंपे गए विभागों की गतिविधियों पर कड़ी नजर रखेंगे और सदन में उनकी चर्चाओं में सक्रियता से उठाएँगे। तो क्या ओडिशा में बीजेपी सरकार के लिए कड़ी मुश्किलें आने वाली हैं?

इस तरह के सख़्त रुख को लेकर अपनी स्थिति बीजेडी ने चुनाव नतीजों के तुरंत बाद ही साफ़ कर दी थी। तब पिछले महीने बीजेडी अध्यक्ष नवीन पटनायक ने अपनी पार्टी के नौ राज्यसभा सांसदों के साथ बैठक की थी और उनसे 27 जून से शुरू होने वाले सत्र के दौरान एक मज़बूत विपक्ष के रूप में पेश आने को कहा था।