बीएसपी के शीर्ष नेता सतीश मिश्र शुक्रवार को जब अयोध्या में मंदिर-मंदिर जाकर आशीर्वाद लेने के बाद मीडिया से बात कर रहे थे तो मुझे वर्ष 1993 में बीएसपी के संस्थापक कांशीराम और एसपी के मुखिया मुलायम सिंह यादव की राजनीतिक एकता से निकला नारा याद आ गया। नारा था- मिले मुलायम-कांशीराम, हवा में उड़ गए जय श्रीराम!