क्या अब मान लिया जाए कि कांग्रेस पार्टी विभाजन की कगार पर पहुँच गई है? राहुल गांधी के ख़िलाफ़ पार्टी के बाहर और भीतर से नियोजित तरीक़े से प्रारम्भ हुए हमले अगर कोई संकेत हैं तो विभाजन की आशंका सही भी साबित हो सकती है। इस आशंका के सिलसिले में दो खबरें हैं। दोनों ही महत्वपूर्ण हैं- पहली यह है कि राहुल का ट्विटर अकाउंट उनके एक विवादास्पद ट्वीट को लेकर ट्विटर द्वारा ‘अस्थायी रूप से ‘ बंद कर दिया गया है।