क्या अब मान लिया जाए कि कांग्रेस पार्टी विभाजन की कगार पर पहुँच गई है? राहुल गांधी के ख़िलाफ़ पार्टी के बाहर और भीतर से नियोजित तरीक़े से प्रारम्भ हुए हमले अगर कोई संकेत हैं तो विभाजन की आशंका सही भी साबित हो सकती है। इस आशंका के सिलसिले में दो खबरें हैं। दोनों ही महत्वपूर्ण हैं- पहली यह है कि राहुल का ट्विटर अकाउंट उनके एक विवादास्पद ट्वीट को लेकर ट्विटर द्वारा ‘अस्थायी रूप से ‘ बंद कर दिया गया है।
क्या कांग्रेस विभाजन के रास्ते पर बढ़ रही है?
- विचार
- |
- |
- 12 Aug, 2021

उत्तर प्रदेश में होने जा रहे चुनावों के ऐन पहले बहुसंख्यक साम्प्रदायिकता को लेकर उभर रहे मतभेदों और उसके प्रति पार्टी आलाकमान की चुप्पी में कांग्रेस के अंदर मचे हुए घमासान की इबारतें पढ़ी जा सकतीं हैं।
राहुल का अंतिम ट्वीट छह दिन पूर्व देखा गया था जिसमें उन्होंने कहा था : ‘चूल्हा मिट्टी का, मिट्टी तालाब की, तालाब ‘हमारे दो’ का! बैल ‘हमारे दो’ का, हल ‘हमारे दो’ का, हल की मूठ पर हथेली किसान की, फसल ‘हमारे दो’ की! कुआँ ‘हमारे दो’ का, खेत-खलिहान ‘हमारे दो’ के, PM ‘हमारे दो’ के, फिर किसान का क्या? किसान के लिए हम हैं।’ इस ट्वीट के बाद से ही किसान राहुल गांधी की तलाश कर रहे हैं।