कोरोना-संकट के कारण सबसे ज्यादा मुसीबत किसे उठानी पड़ी है? मैं समझता हूं कि सबसे ज्यादा मुसीबत हमारे ग़रीब लोग झेल रहे हैं। सच्चाई तो यह है कि कोरोना है ही अमीरों की बीमारी! अमीर लोगों की ही हैसियत है कि वे विदेशों से आते हैं और विदेशों में जाते हैं। इस बीमारी का आयात उन्होंने ही किया है। वे भारत लौटकर जिन-जिन लोगों के संपर्क में आते हैं, उन्हें भी वे बीमार करते चले जाते हैं।
कोरोना: अमीरों ने आयात की बीमारी, ग़रीबों पर पड़ी मार
- विचार
- |
- |
- 25 Apr, 2020

लॉकडाउन के बाद अपने घर के लिए निकले मज़दूरों को पुल के नीचे सहारा लेना पड़ा।
कोरोना संकट की सबसे ज्यादा मार ग़रीबों पर पड़ी है। लाखों प्रवासी मजदूर जहां-तहां फंसे हुए हैं। कोटा में फंसे प्रवासी छात्रों के लिए कई राज्यों ने बसें चलाई हैं जिससे उन्हें उनके गांवों और शहरों तक पहुंचाया जा सके। लेकिन दूसरी तरफ देश के छोटे-बड़े शहरों की सीमाओं पर लाखों मजदूर और उनके परिवार फंसे हुए हैं और उनके घर पहुंचने का कोई इंतजाम नहीं किया जा रहा है।