हम्पटी डम्पटी सैट ऑन अ वॉल
हम्पटी डम्पटी हैड अ ग्रेट फ़ॉल
ऑल द किंग्स हार्सेस एंड ऑल द किंग्स मैन
कुडन्ट पुट हम्पटी टुगेदर अगेन
(बैठा था दीवार पर हम्पटी डम्पटी / गिर पड़ा बहुत ज़ोर से हम्पटी डम्पटी / राजा के सारे घोड़े, राजा के सारे लोग / वापस न बिठा पाए हम्पटी डम्पटी)
अबकी बार ट्रम्पटी डम्पटी सरकार! क्या मोदी करेंगे 'डोलन भाई' का प्रचार
- विचार
- |
- |
- 29 Nov, 2022

फाइल फोटो।
अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के लिए डोनाल्ड ट्रम्प का जिस तरह से प्रधानमंत्री मोदी ने ‘अबकी बार ट्रम्प सरकार’ जैसे नारों से प्रचार किया था क्या 2024 में वैसा ही कुछ देखने को मिल सकता है? तब ट्रंप और मोदी दोनों चुनाव का सामना कर रहे होंगे।
एक गोबदू से मोटे लड़के पर लिखे गए इस नर्सरी गीत की तर्ज़ पर न्यूयॉर्क पोस्ट के पहले पन्ने की सुर्खी है ‘ट्रम्पटी डम्पटी!’। यह अख़बार फ़ॉक्स न्यूज़ वाले रूपर्ट मर्डोक का है जो अमेरिका और दूसरे मुल्कों में मोटे तौर पर दक्षिणपंथी परम्परावादियों का समर्थन करता रहा है। यह शीर्षक उस जुलूस का हिस्सा है जो डोनाल्ड ट्रम्प के हाल तक साथ खड़े लोग ही निकाल रहे हैं। जो हकालपट्टी अमेरिका में ट्रम्प की देखने को मिल रही है, किसी को उसका अंदाज़ा ही नहीं रहा होगा।