‘वंदे मातरम्’ के 150वें वर्ष पर, जिसे भारत की संविधान सभा ने 24 जनवरी 1950 को राष्ट्रीय गीत के रूप में स्वीकार किया था, बीजेपी ने एक खुला झूठ बोला। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने “जवाहरलाल नेहरू की अध्यक्षता में अपने सांप्रदायिक एजेंडे को बढ़ावा देते हुए 1937 में केवल ‘वंदे मातरम्’ का छोटा रूप अपनाया।” प्रधानमंत्री मोदी ने भी इस झूठ को दोहराते हुए कहा कि 1937 में राष्ट्रीय गीत की महत्वपूर्ण पंक्तियाँ हटा दी गईं और यह तक कहा कि इससे देश में विभाजन के बीज बोए गए।