कई लोगों ने मुझसे पूछा है कि कोरोना-संकट का भारत की विदेश नीति पर क्या असर पड़ा है, आप बताइए। असलियत तो यह है कि कोरोना का युद्ध इतना गंभीर है कि यह पूरा पिछला एक महीना हम सब लोग अंदरुनी सवालों से ही जूझते रहे। फिर भी यह तो मानना पड़ेगा कि इस कोरोना-संकट के दौरान भारत की विश्व-छवि बेहतर ही हुई है।
कोरोना के संकट में भारत की छवि दुनिया में ऊँची कैसे उठी?
- विचार
- |
- |
- 21 Apr, 2020

भारत कोरोना के ख़िलाफ़ एकजुटता से लड़ाई लड़ रहा है। तालाबंदी में जनता साथ दे रही है। कई देशों को मलेरिया के इलाज वाली दवाएँ दी हैं। दक्षेश देशों के साथ सहयोग का हाथ बढ़ाया है। भारत की इतनी बड़ी आबादी के बावजूद अभी तक संक्रमण दूसरे देशों की अपेक्षा काफ़ी कम फैला है।
पहली बात तो यह हुई कि इस संकट के दौरान सारा भारत एक होकर लड़ रहा है। भारत के पक्ष और विपक्ष का रवैया वैसा नहीं है, जैसा अमेरिका, ब्रिटेन, पाकिस्तान और ब्राजील जैसे देशों में देखने में आ रहा है। भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सभी दलों के मुख्यमंत्री पूरी तरह साथ दे रहे हैं।