भारत और चीन के बीच सीमा विवाद को लेकर पिछले दो महीने से जारी तनाव फ़िलहाल तो जैसे-तैसे ख़त्म हो गया है, लेकिन इस बात की कोई गारंटी नहीं कि यह विवाद फिर से पैदा नहीं होगा। अतीत के अनुभव भी बताते हैं और भारत-चीन संबंधों पर नज़र रखने वाले अंतरराष्ट्रीय राजनीति के जानकारों का भी मानना है कि चीन अपने विस्तारवादी मंसूबों को अंजाम देने की दिशा में हमेशा चार क़दम आगे बढ़ा कर दो क़दम पीछे हटने की रणनीति पर काम करता रहा है। चीन ऐसा सिर्फ़ भारत के साथ ही नहीं करता है बल्कि जापान और वियतनाम जैसे पड़ोसियों से भी अक्सर उसकी तू-तू, मैं-मैं होती रहती है।