किसी समाज या देश में नफ़रत की क्या ज़रूरत है? क्या बिना किसी वजह के नफरत घोली जा सकती है? जानिए हिंदू मुसलिम के बीच अंग्रेजों ने कैसे जहर घोला था और गांधी जी ने इससे कैसे लड़ाई लड़ी।
गांधी जी ने अपने आप को चरखा, खादी और दलितों के उद्धार में लगा दिया। धीरे-धीरे लोगों का जोश ठंडा हुआ और उनकी निगाह अंग्रेजों के जुल्म की तरफ गईं। यूरोप और अमेरिका से चली महामंदी ने लोगों की कमर तोड़ दी। महंगाई चरम पर पहुंच गई।