पंजाब के होशियारपुर में पाँच साल के एक मासूम बच्चे की हत्या, जो कथित तौर पर एक प्रवासी मज़दूर ने की, ने आज के पंजाब में कई सवाल खड़े कर दिए हैं। पंजाब पहले ही तरह-तरह की चुनौतियों से जूझ रहा है और इस घटना ने राज्यभर में ग़ुस्से की लहर पैदा कर दी। जगह-जगह पंचायतों ने प्रस्ताव पास किए कि अपने गाँवों में प्रवासियों के प्रवेश पर रोक लगाई जाए और उनके ख़िलाफ़ सख़्त क़दम उठाए जाएँ। कई लोगों ने कहा कि अनियंत्रित प्रवास से पंजाब की आबादी की बनावट बदलने की साज़िश हो रही है और हिमाचल प्रदेश व उत्तराखंड की तरह यहाँ भी क़ानून बनाए जाएँ। कुछ राजनेताओं और व्यक्तियों ने भी प्रवासी आबादी पर कार्रवाई की माँग की। यहाँ तक कि कुछ लोग समूह बनाकर प्रवासियों के ख़िलाफ़ प्रचार करते, धमकियाँ देते और चेतावनी जारी करते नज़र आए।