वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए चल रहे लॉकडाउन के बीच भारत में मेडिकल व इंजीनियरिंग की पढ़ाई के लिए होने वाली प्रवेश परीक्षाएं यानी NEET और JEE चर्चा में हैं। केंद्र सरकार चाहती है कि परीक्षाएं समय से हों, वहीं तमाम विपक्षी दल परीक्षा टाले जाने को लेकर शीर्ष न्यायालय में चले गए हैं। छात्रों व अभिभावकों का एक वर्ग बीमारी फैलने के भय के बीच परीक्षा टाले जाने को लेकर अभियान चला रहा है। हालांकि केंद्र सरकार ने संक्रमण से बचाव के लिए कुछ तैयारियां भी की हैं।
NEET-JEE परीक्षा टालने और सत्र बर्बाद होने से मुसीबतें ही बढ़ेंगी
- विचार
- |
- |
- 1 Sep, 2020

NEET और JEE की परीक्षाएं टालने की मांग करते युवा कांग्रेस कार्यकर्ता।
केंद्र सरकार चाहती है कि NEET और JEE की परीक्षाएं समय से हों, वहीं तमाम विपक्षी दल परीक्षा टाले जाने को लेकर शीर्ष न्यायालय में चले गए हैं।
तमाम मांगों के बीच JEE और NEET की परीक्षा कराने वाली नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) के अधिकारियों ने कह दिया है कि परीक्षाएं समय के मुताबिक़ ही संचालित होंगी। देश भर में मेडिकल कॉलेजों में प्रवेश के लिए NEET 2020 परीक्षा 13 सितंबर को होनी है, जबकि प्रतिष्ठित इंजीनियरिंग कॉलेजों में प्रवेश के लिए JEE Main 2020, 1 सितंबर से 6 सितंबर के बीच होनी है।