शुक्रवार को सोशल मीडिया पर एक तसवीर वायरल हुई। तसवीर में एक शव अधजला पड़ा है। शव का दाहिना हाथ नज़र आ रहा है। दीवारों पर धुआं है। यह तसवीर सोशल मीडिया पर शेयर कर लोग दरिदों के ख़िलाफ़ अपने ग़ुस्से का इज़हार रहे हैं। तसवीर इतनी डरावनी है कि देखने के बाद किसी भी संवेदनशील व्यक्ति की रात की नींद ख़राब होनी तय है। फ़ेसबुक ने इसे ऑटो कवर कर रखा है, मतलब यह कि अगर आप देखना चाहते हैं तो ही इसे देखें। सोशल मीडिया पर लोगों की प्रतिक्रिया देखकर ऐसा लगा कि उनके भीतर बलात्कार जैसी घटना को लेकर ग़ुस्सा है और वे नाराज हैं। आइए, पहले इस घटना और इसके आसपास हुई कुछ और घटनाओं पर नज़र डालते हैं।