प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वतंत्रता दिवस पर लाल क़िले के प्राचीर से राष्ट्र को संबोधित करते हुए 15 अगस्त और उसके दूसरे दिन पड़ने वाले जन्माष्टमी के पावन पर्व का युग्म बनाकर राष्ट्र की सुरक्षा के लिए भगवान श्रीकृष्ण के सुदर्शन चक्र जैसी सुरक्षा देने का संकल्प जताया। साथ ही उन्होंने दशहरे पर शस्त्र पूजा करने वाले और रोज प्रातः शाखा में लाठी भांजने वाले संगठन राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के सौ साल पूरे होने पर उनकी देश सेवा का स्मरण दिलाया। उसी के साथ भारत सरकार के पेट्रोलियम मंत्रालय ने स्वतंत्रता दिवस की बधाई देने वाला ऐसा पोस्टर जारी किया जिसमें भगत सिंह, नेताजी सुभाष चंद्र बोस और महात्मा गांधी के भी ऊपर विनायक दामोदर सावरकर को चित्रित किया गया है।