सामना का संपादकीयलोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने जोरदार हमला करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने हिंदुत्व और हिंदुओं का ठेका नहीं लिया है। भरी संसद में मोदी, शाह और उनके भाजपा के मुखौटे को गांधी ने नोच डाला और केवल हंगामा हो गया। जिसके चलते पिछले 10 सालों में अमित शाह पर ऐसी नौबत आ गई कि उन्हें लोकसभा अध्यक्ष से संरक्षण मांगना पड़ा। इस बाबत गांधी को जितनी बधाई दी जाए उतना कम है।
राहुल ने मोदी-शाह के चेहरे से हिंदुत्व का नकाब उतार दिया: सामना संपादकीय
- विचार
- |
- 3 Jul, 2024
राष्ट्रपति के अभिभाषण पर चर्चा के दौरान विपक्ष के नेता के तौर पर राहुल गांधी के भाषण की तारीफ़ में और मोदी शाह की आलोचना में सामना ने क्या लिखा?

राष्ट्रपति के अभिभाषण पर चर्चा के दौरान राहुल गांधी ने मोदी के दैवत्व का सिंदूर खरोंच फेंका। राहुल गांधी ने कहा, ‘ये लोग हिंदुत्व के नाम पर दंगे करा रहे हैं। ये ईर्ष्या, नफरत फैला रहे हैं। सच्चा हिंदुत्व संयमी, उदारवादी और निडर होकर सच्चाई का समर्थन करता है।’ प्रधानमंत्री मोदी तमतमा उठे और बोले कि गांधी हिंदू समुदाय का अपमान कर रहे हैं। इस पर गांधी ने तीखा जवाब दिया, ‘सर, आप हिंदुत्व को समझे ही नहीं हैं। भाजपा का मतलब हिंदुत्व नहीं है।’ इस पर मोदी का चेहरा देखने लायक हो गया। किसी ने मोदी-शाह के क्षेत्र में घुसकर उन्हें इस तरह से नहीं सुनाया था। इस जोड़ी ने आतंक और क्रूर बहुमत के बल पर संसद को अपने एड़ी तले रखने की कोशिश की, लेकिन गांधी के नेतृत्व में एक मजबूत विपक्षी दल के लोकसभा में अवतरित होते ही हिंदुत्व के नाम पर मनमानी करने वालों का तांगा पलट गया है।