सीबीआई द्वारा दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के ख़िलाफ़ जारी लुक आउट नोटिस के बाद अरविंद केजरीवाल ने केंद्र की मोदी सरकार पर सीबीआई, ईडी के ग़लत इस्तेमाल का आरोप लगाया है। उन्होंने सिसोदिया का समर्थन किया है।
रोज़ सुबह उठकर CBI, ED का खेल शुरू कर देते हैं: केजरीवाल
- राजनीति
- |
- 21 Aug, 2022
क्या मनीष सिसोदिया के ख़िलाफ़ केंद्र सरकार द्वारा सीबीआई का ग़लत इस्तेमाल किया जा रहा है? जानिए अरविंद केजरीवाल सहित आप के नेताओं ने क्या आरोप लगाए हैं।

केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा है कि ऐसे समय में जब आम आदमी महंगाई से जूझ रहा है, करोड़ों युवा बेरोजगार हैं तो केंद्र सरकार के लोग पूरे देश से लड़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि सीबीआई और ईडी के खेल खेलने से देश का विकास कैसे होगा?