कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने 24 जून को अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) की बैठक बुलाई है। इसमें एआईसीसी के सभी महासचिव, राज्यों के प्रभारी, प्रदेश अध्यक्ष शामिल होंगे। माना जा रहा है कि इसमें देश में चल रहे ताज़ा राजनीतिक हालात पर तो चर्चा होगी ही, काफ़ी वक़्त से लटके मसलों जैसे- कांग्रेस अध्यक्ष और पार्टी के आंतरिक चुनाव पर चर्चा के साथ ही फ़ैसला भी लिया जा सकता है।