पंजाब की राजनीति में हलचल तेज़ हो गई है। इसकी दो वज़हें हैं। एक तो बैंस बंधुओं और आम आदमी पार्टी के बाग़ी धड़े खैहरा गुट की ओर से इंसाफ़ मार्च की शुरुआत और दूसरी, दरबार साहिब में बादल परिवार की माफ़ी। यह माफ़ी चर्चा में है।