loader

चिंतन शिविर: कांग्रेस में दो ही बार बन सकेंगे राज्यसभा सांसद?

उदयपुर में चल रहे चिंतन शिविर में कांग्रेस पार्टी संगठन के अंदर बड़े बदलाव को अंजाम देने की तैयारियों में जुटी हुई है। चिंतन शिविर में राष्ट्रीय व प्रदेश स्तर की कांग्रेस कमेटियों के 400 से ज्यादा नेता हिस्सा ले रहे हैं और इस दौरान तमाम मुद्दों पर उन्होंने अपनी राय सामने रखी है।

चिंतन शिविर के दौरान यह मांग उठी है कि किसी भी नेता के लिए राज्यसभा जाने की सीमा तय की जानी चाहिए। 

इंडिया टुडे के मुताबिक, सीडब्ल्यूसी के एक सदस्य ने कहा कि ऐसा प्रस्ताव आया है कि किसी भी कांग्रेस नेता को सिर्फ दो बार ही राज्यसभा भेजा जाए हालांकि इसके बाद वह लोकसभा और विधानसभा के चुनाव लड़ सकता है। लेकिन उसे तीसरी बार राज्यसभा में नहीं भेजा जाना चाहिए।

ताज़ा ख़बरें

एक सुझाव यह भी आया है कि पार्टी के सभी पदाधिकारियों का ब्लॉक से लेकर जिला और एआईसीसी तक कार्यकाल 5 साल का ही होना चाहिए। एक बार उनका कार्यकाल पूरा होने के बाद पार्टी पदाधिकारी को पद से इस्तीफा दे देना चाहिए और इसे दूसरे नेताओं के लिए छोड़ देना चाहिए। 

प्रस्ताव में ऐसा कहा गया है कि ऐसे नेताओं को संगठन में कोई दूसरी जिम्मेदारी दी जानी चाहिए। 

At Udaipur Chintan Shivir Congress limit for Rajya Sabha members - Satya Hindi

कांग्रेस के एक पैनल ने यह सुझाव भी रखा है कि स्थानीय निकाय के चुनाव के दौरान कांग्रेस के फ्रंटल संगठनों को भी भरोसे में लिया जाना चाहिए। एक प्रस्ताव यह भी है कि प्रदेश कांग्रेस कमेटियों का अपना अलग संविधान होना चाहिए लेकिन इसे सीडब्ल्यूसी यानी कांग्रेस कार्यसमिति से स्वीकृति मिलना जरूरी किया जाना चाहिए।

अब लौटाने का वक्त

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने उदयपुर के चिंतन शिविर की शुरुआत करते हुए कहा था कि संगठन में बदलाव वक्त की मांग है और हमें अपने कामकाज के तरीके में भी बदलाव करना होगा। उन्होंने कहा था कि हमें संगठन को अपनी व्यक्तिगत इच्छाओं से ऊपर रखना होगा, पार्टी ने हमें बहुत कुछ दिया है और अब इसे लौटाने का वक्त आ गया है। 

राजनीति से और खबरें

युवाओं को तरजीह

माना जा रहा है कि चिंतन शिविर के बाद कांग्रेस में बड़े बदलाव देखने को मिलेंगे। कांग्रेस संगठन में ऐसे नेताओं को जो 50 साल की उम्र से नीचे हैं उन्हें पार्टी संगठन में सभी स्तरों पर 50 फीसद आरक्षण दिया जाएगा और इसे कांग्रेस कार्य समिति यानी सीडब्ल्यूसी के लिए भी लागू किया जाएगा।

‘एक परिवार एक टिकट’ का नियम

कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव अजय माकन ने कहा है कि पार्टी के अंदर इस बात पर सहमति बन चुकी है कि ‘एक परिवार एक टिकट’ का नियम लागू किया जाएगा। हालांकि इसमें शर्त यह है कि अगर किसी परिवार में किसी दूसरे शख्स को टिकट दिया जाता है तो वह कम से कम पार्टी के लिए 5 साल तक काम कर चुका हो। 

सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी
सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें

अपनी राय बतायें

राजनीति से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें