कांग्रेस ने बिहार में विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान को लेकर चुनाव आयोग और बीजेपी पर गंभीर आरोप लगाए हैं। कांग्रेस के मीडिया और प्रचार विभाग के प्रमुख पवन खेड़ा ने गुरुवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में चुनाव आयोग को 'बीजेपी का बिचौलिया' करार देते हुए तंज कसा कि अगर आयोग केवल बीजेपी के इशारों पर काम कर रहा है, तो हम बिचौलियों से क्यों मिलें, हम सीधे बीजेपी से बात करेंगे। यह बयान बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले मतदाता सूची के पुनरीक्षण को लेकर चल रही तीखी सियासी जंग के बीच आया है। विपक्षी इंडिया गठबंधन ने इस प्रक्रिया को लोकतंत्र पर हमला करार दिया है।
चुनाव आयोग बिचौलिया है तो इससे क्यों मिलें, सीधे बीजेपी से बात करेंगे: कांग्रेस
- राजनीति
- |
- 3 Jul, 2025
कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने बिहार में विशेष गहन मतदाता पुनरीक्षण अभियान को लेकर चुनाव आयोग और बीजेपी पर गंभीर आरोप लगाए हैं। जानिए उन्होंने किस तरह ECI और बीजेपी के बीच साठगांठ का दावा किया।

'चुनाव आयोग बीजेपी मुख्यालय में फ्लोर ले ले'
एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में पवन खेड़ा ने बिहार में चल रहे विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान को 'बिहारवासियों की नागरिकता पर डाका' बताया। उन्होंने कहा, 'हमें कल आभास हुआ कि शायद हम गलत पते पर चले गए हैं। इतनी बड़ी बिल्डिंग चुनाव आयोग की, आपके-मेरे पैसे से बनी होगी। इतनी बड़ी बिल्डिंग में बैठने की जरूरत क्या है? बीजेपी का मुख्यालय है, वहां एक फ्लोर ले लीजिए।' खेड़ा ने आरोप लगाया कि यह अभियान केवल मतदाता सूची का संशोधन नहीं है, बल्कि यह एक सुनियोजित साजिश है, जिसके तहत बिहार के क़रीब 20% मतदाताओं, खासकर दलित, मुस्लिम, और पिछड़े वर्गों को मतदान के अधिकार से वंचित करने की कोशिश की जा रही है। उन्होंने सवाल उठाया, 'जब लोकसभा चुनाव इसी वोटर लिस्ट पर हुए थे तो विधानसभा चुनाव से पहले इसकी जरूरत क्यों पड़ी?'