कांग्रेस ने बिहार में विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान को लेकर चुनाव आयोग और बीजेपी पर गंभीर आरोप लगाए हैं। कांग्रेस के मीडिया और प्रचार विभाग के प्रमुख पवन खेड़ा ने गुरुवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में चुनाव आयोग को 'बीजेपी का बिचौलिया' करार देते हुए तंज कसा कि अगर आयोग केवल बीजेपी के इशारों पर काम कर रहा है, तो हम बिचौलियों से क्यों मिलें, हम सीधे बीजेपी से बात करेंगे। यह बयान बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले मतदाता सूची के पुनरीक्षण को लेकर चल रही तीखी सियासी जंग के बीच आया है। विपक्षी इंडिया गठबंधन ने इस प्रक्रिया को लोकतंत्र पर हमला करार दिया है।