पूर्व मंत्री और भाजपा सांसद जयंत सिन्हा
कहा जा रहा है कि भाजपा कई नए नेताओं को टिकट देने पर विचार कर रही है और समझा जाता है कि कुछ अन्य मौजूदा सांसदों ने भी पार्टी से कहा है कि वे संगठनात्मक कार्यों पर ध्यान केंद्रित करना चाहेंगे। इससे पहले कुछ नेताओं को पहले ही इशारा कर दिया गया है कि उन्हें टिकट नहीं मिलेगा। इसी तरह कुछ लोग पार्टी में उपेक्षित किए जाने से भी नाराज थे। ऐसे सभी लोग अब पार्टी से धीरे-धीरे पीछे हट रहे हैं। बहुत सारे लोगों ने पार्टी ने नहीं छोड़ी है लेकिन वे सक्रिय भी नहीं हैं।