पश्चिम बंगाल विधानसभा में पहली बार बीजेपी ने गुरुवार को मांग की उत्तर बंगाल को अलग राज्य बनाया जाये। अभी तक बीजेपी और आरएसएस के नेता विधानसभा के बाहर इन्हीं लाइनों पर बयान देते रहे हैं। उत्तर बंगाल से बीजेपी विधायक ने विधानसभा में कहा कि लोग चाहते हैं कि राज्य सरकार या तो उस क्षेत्र में विकास करे या फिर उसे अलग कर दे। जिस बीजेपी विधायक शिखा चटर्जी ने यह मुद्दा उठाया, वो डाबग्राम-फुलबाड़ी से चुनकर आई हैं।
बंगाल का बंटवारा क्यों करना चाहती है बीजेपी, बार-बार अलग राज्य की मांग क्यों?.
- राजनीति
- |
- 29 Mar, 2025
बीजेपी ने बंगाल विधानसभा में उत्तर बंगाल को अलग राज्य बनाने की मांग की है। इससे पहले कुछ बीजेपी सांसद भी ऐसी मांग कर चुके हैं। राज्य में 2026 में विधानसभा चुनाव हैं। उसी के मद्देनजर बीजेपी अब हर दांव आजमाने में जुट गई है।
