फिल्मी दुनिया के नाकाम करियर से राजनीति में आए चिराग पासवान की सबसे बड़ी पहचान यह है कि वह बिहार के सबसे बड़े दलित नेता दिवंगत रामविलास पासवान के पुत्र हैं। उनकी दूसरी सबसे बड़ी पहचान यह है कि वह स्वघोषित ‘मोदी के हनुमान’ हैं और इस समय केंद्र में मंत्री हैं। हाल के दिनों में उनकी पहली पहचान पर दूसरी पहचान भारी पड़ रही है और वह एक दलित नेता से एक हिंदू नेता बनते नजर आ रहे हैं।